15 अगस्त 2020 – 74th स्वतंत्रता दिवस Independence Day

15 अगस्त 2020 – 74th स्वतंत्रता दिवस(Independence Day)

15 अगस्त का महत्व और इतिहास:

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) भारत का एक नेशनल फेस्टिवल(National Festival) या राष्ट्रीय पर्व है। स्वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्त को पूरा देश मनाता है। यह दिन हम सब भारतवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन ही भारत को सन 1947 में ब्रिटिश शासन की सालो की गुलामी से आज़ादी मिली थी। आज जो हम इंडिपेंडेंट हैं और आज़ादी की साँस ले पा रहे हैं इस आज़ादी को पाने के लिए जाने कितने भारतवासियों ने अपना चैन और सुख छोड़कर अपनी कुर्बानी दी थी तब जाकर मिली थी हमे यह आज़ादी। इस साल हमे आज़ाद हुए 74 वर्ष हो गए हैं।

आइए इस महत्वपूर्ण दिन पर हम उन सभी लोगो को याद करें और उन्हे श्रद्धांजलि दें जिन लोगों की वजह से हम ये दिन देख पा रहे हैं। इस दिन को सिर्फ एक छुट्टी वाला दिन न मानकर हमे इसका महत्व समझते हुए, अपने आगे आने वाली पीढ़ी को भी इस दिन का महत्व समझाना चाहिए।

कैसे मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में:

15 अगस्त हर साल पूरे भारत के हर राज्य में एक राष्ट्रिय पर्व की तरह बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है। भारत के राष्ट्रपति जी एक शाम पहले सभी देशवासियों को सम्बोधित करते हुए भाषण देते हैं जिसका लाइव प्रसारण हम दूरदर्शन तथा रेडियो चैनल पर सुन सकते हैं। भारत की राजधानी दिल्ली में तो यह दिन बहुत ही उत्साह तथा पूरी तैयारी के साथ मनाया जाता है।

भारत के प्रधानमंत्री जी सबसे पहले सुबह लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं। उसके बाद राष्ट्रीय गान गाया जाता है और 21 तोपों की सलामी दी जाती है। भारत के विभिन्न स्कूल के बच्चे इस दिन के कार्यक्रम में भाग लेते हैं। लाल किले पर ध्वजारोहण होने के बाद देश के बाकी राज्यों व स्कूल, ऑफिस,  में भी ध्वजारोहण किया जाता है। इस तरह पूरा भारत यह दिन मनाता है। इसके बाद प्रधानमंत्री जी द्वारा लाल किले से देश को सम्बोधित करते हुए भाषण देते है ।

                                             Note: जरूर पढ़े – Raksha Bandhan 2020: विधि और शुभ समय

हम सभी ने अपने स्कूल टाइम पर 15 अगस्त ऐसे ही मनाया है। हम लोग सुबह तैयार होकर स्कूल जाते थे और वहाँ तिरंगा फहराया जाता था जिसके बाद सभी बच्चो को लड्डू व मिठाई मिलती थी।

74rd स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) पर प्रधानमंत्री द्वारा की गयी कुछ मत्वपूर्ण घोषणा:

आइए एक नज़र पिछले साल प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी महत्वपूर्ण घोषणा पर डालते हैं:

  • यू पी सरकार ने 15 अगस्त 2018 से 50 मिक्रोन्स से पॉलिथीन बैग के प्रॉडक्शन(production) और अन्य प्लास्टिक और थेरमोकोल(Thermocol) के इस्तेमाल पर बैन लगाया |
  • प्रधानमंत्री जी ने प्रधान मंत्री जन धन योजना की ओवरड्राफ्ट लिमिट 5000 से बढ़ाकर 10000 करने की घोषणा की |
  • प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं के लिए सशस्त्र बल(Armed Forces) में पेरमानेंट कमिशन (permanent commission) की घोषणा की |
  • प्रधानमंत्री जी ने जलियाँवाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष पूरे होने पर सभी पीड़ितों को याद किया(जलियाँवाला बाग हत्याकांड 13th अप्रैल 1919 को हुआ था)
  • प्रधानमंत्री जी ने आईएनएस तारिणी के दुनिया का चक्कर लगाकर वापस लौटने पर आईएनएस तारिणी की सभी महिला सदस्योंको को बधाई दिया |

आईये आजादी के 74th स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) के अवसर पर हम उन शहीद हुए जवानो को याद कर के उनके लिए कुछ पंक्तिया पढ़ते है ..

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं

सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं

हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है

सैकड़ों क़ुरबानियाँ देकर ये दौलत पाई है

मुस्कराकर खाई हैं सीनों पे अपने गोलियाँ

कितने वीरानों से गुज़रे हैं तो जन्नत पाई है

ख़ाक में हम अपनी इज़्ज़त को मिला सकते नहीं

क्या चलेगी ज़ुल्म की अहले वफ़ा के सामने जा नहीं सकता

कोई शोला हवा के सामने लाख फ़ौजें ले के आई

अमन का दुश्मन कोई रुक नहीं सकता

हमारी एकता के सामने हम वो पत्थर हैं

जिसे दुश्मन हिला सकते नहीं

वक़्त की आज़ादी के हम साथ चलते जाएंगे

हर क़दम पर ज़िंदगी का रुख़ बदलते जाएंगे

गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दार-ए-वतन

अपनी ताक़त से हम उसका सर कुचलते जाएंगे

एक धोखा खा चुके हैं और खा सकते नहीं।

जय हिंद जय भारत .. वन्दे मातरम्.

2018 का प्रधानमंत्री जी का भाषण:

Leave a Comment