shayari on zindagi in Hindi – ज़िन्दगी पर 20+ बेहतरीन शायरी

shayari on zindagi in Hindi ,  ज़िन्दगी शायरी इन हिंदी   , Zindagi Sad Shayari in hindi, जीवन पे शायरी Jeevan par shayari ,  Read latest zindagi shayari , shayari on life in Hindi ,  2 line zindagi shayari in hindi , 

sad shayari on zindagi , one line shayari on zindagi , 2 lines shayari on zindagi in hindi 

हमारे ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से अनछुए सवाल है जिनके जवाब न आपके पास है न हमारे पास । जब तक ज़िन्दगी साथ देती है तब तक उस ज़िन्दगी में कभी ख़ुशी तो कभी ग़मों का मंजर होता है तो कभी धुप तो कभी छॉव का संगम होता है अगर ये न हो तो ज़िन्दगी जीने का मज़ा नहीं आएगा तभी तो इसी को ज़िन्दगी का नाम कहते है।

आज मैं कुछ प्रसिद्द कवियों के द्वारा लिखी गयी ज़िन्दगी के ऊपर कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी लेकर आया हूँ , आशा करता हूँ आपको ये  बेहतरीन शायरी पसंद आये ।

“कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,

बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ “

 

“हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है,

कोई झांक के देखे एक बार की वो अंदर से कितना टूटता है “

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम
Le de ke apne paas faqat ik nazar to hai 
Kyuun dekhen zindagii ko kisii kii nazar se ham  
“ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है।
 कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है “
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो !

shayari on zindagi in Hindi

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के !

meri zindagi shayari in hindi

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है।


ए मेरी जिन्दगी
तूने मुझे हँसना सिखाया
गम की राहों पर चलना सिखाया
कैसे चलते हैं हर दम साथ
ऐसा साथ बस तूने दिखाया
जब उदास थी मैं राहों पर
तब तूने ही मुझे प्यार से सहलाया
जब कर बैठती थी नादानी
तूने ही डाट कर रास्ता दिखाया
ए जिंदगी शुक्रगुज़ार हूँ मैं
तूने मुझे जीना सिखाया

zindagi shayari in hindi

ए जिंदगी हथेली पर रखकर, नसीब अपना
क्यूँ हर शख्स, ढूँढता मुकद्दर अपना
अजीब फ़ितरत है, उस समुन्दर की
जो टकराने के लिए, पत्थर ढूँढ़ता ।

यह पढ़ना ना भूलें: 50+ Motivational Quotes in hindi

Zindagi na Milegi Dobara- Motivational Quotes in Hindi

सपनों का मतलब और उनका अर्थ – (Sapno ka matlab and Arth in hindi)

Leave a Comment